मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विवि में साइकिल रैली के साथ ‘सेवा पखवाड़ा’ का समापन
वीसी ने 50 किमी रैली का नेतृत्व किया; पुष्पांजलि, स्वच्छ भारत व वृक्षारोपण रहे आकर्षण का केंद्र
मेरठ। देशव्यापी “सेवा पखवाड़ा” (17 सितम्बर – 2 अक्तूबर) के अंतिम दिन मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, स्वच्छता और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में भागीदारी को बढ़ावा देना था।
रैली का नेतृत्व कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत, वीएसएम (सेवानिवृत्त) ने किया। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उनके साथ विश्वविद्यालय के अस्थायी कार्यालय (सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) से चलकर सलावा (मेरठ) स्थित निर्माणाधीन कैंपस तक लगभग 50 किलोमीटर (आवागमन) की दूरी तय की।रैली शुरू होने से पूर्व कुलपति और प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, उनके आदर्शों—सादगी, सेवा और राष्ट्र समर्पण—को नमन किया।
रैली सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई और लगभग 12:30 बजे संपन्न हुई। इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. सत्येंद्र, प्रो. योगेश कुमार और डॉ. पूनम भंडारी सहित छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा स्वच्छ भारत अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया गया।इस अवसर पर कुलपति मेजर जनरल अहलावत ने कहा कि साइकिल रैली का उद्देश्य केवल युवाओं में खेल और शारीरिक तंदुरुस्ती को बढ़ावा देना ही नहीं, बल्कि उन्हें अनुशासन, स्वच्छता और समाज सेवा जैसे मूल्यों से भी जोड़ना है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे विकसित भारत क्विज़ 2026 में बड़ी संख्या में पंजीकरण कराएं और विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग से जुड़कर विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें।
No comments:
Post a Comment