अपनी भाषा का ज्ञान होना जरूरीः जस्टिस अनीस गुप्ता

 अधिवक्ता परिषद ब्रज मेरठ इकाई का कार्यक्रम

मेरठ।अधिवक्ता परिषद ब्रज मेरठ इकाई का मेरठ एवं मेरठ बार एसोसिएशन मेरठ के द्वारा संयुक्त रुप से हिन्दी दिवस का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायामूर्ति अनीस कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने अपने उच्च न्यायालय में हिन्दी में काम करने वाले अधिवक्ताओं की प्रशंसा की।
नानक चन्द सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति अनीस कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश संजीव पांडेय मुख्यवक्ता प्रो. वाचस्पति उपस्थित रहे। इन सभी लोगों ने हिंदी के विकास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता व डा. भीम राव अम्बेडकर के चित्र के पर मार्त्यापण एवं दीप प्रवज्जलन कर किया। ब्रज प्रांत के अध्यक्ष नरोत्तम कुमार गर्ग द्वारा अधिवक्ता परिषद के विषय में बताया।
मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने भी अपने विचारों को रखा और कहा कि हिन्दी का विकास होगा तो देश का भी विकास होगा। निर्णय हिन्दी में आने से पक्षकार उसे अच्छे से समझ सकेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद मेरठ इकाई मेरठ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार त्यागी ने और संचालन अधिवक्ता परिषद मेरठ इकाई के महामंत्री डा. पराग गर्ग ने किया।
कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ अखिल भारतीय परिषद के राष्ट्रीय मंत्री चरण सिंह त्यागी, पदम सिंह, विवेक कोचर, झम्मन सिंह, प्रथम, स्पर्श रस्तोगी, कोमल त्यागी, यशपाल सिंह नागर, नवनीत गुप्ता, विशाल राणा, भुपेन्द्र, अपार सिरोही, अनमोल त्यागी विक्रम आर्य, हर्ष, आदित्य, मोहित पुण्डीर, मेहर पाल, मोहित त्यागी, निश्ति गर्ग, मनवीर सिंह, अमित धामा, अंकुर शर्मा, राजीव शर्मा, सतीश चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी, पुष्पेंद्र त्यागी, चंदन वत्स, अजीत गोस्वामी समेत अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts