ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने 5 रन से जीता मैच

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में बुधवार को 14वे हेमा कोहली टूर्नामेट का वार्मअप मैच ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और आरसीए के बीच खेला गया। इसमें ऋषभ ने जीत प्राप्त की। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसमें आदर्श ने 40, अयान ने 38, आरव ने 35, दक्ष ने 30 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अविरल ने 2, ध्रुव ने 5, शिव ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीए की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। इसमें भाविक ने 40, शिव ने 37, अविरल ने 24 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में कार्तिक, आरव ने तीन तीन विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बृहस्पतिवार को दूसरा मैच खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts