बागपत के डिग्री कॉलेज परिसर में युवक की हत्या

दो दिन पहले हरिद्वार के लिए निकला था

 ताऊ रिटायर्ड गृह सचिव, चचेरी बहन राजस्थान में एसडीएम


बड़ौतबड़ौत कोतवाली क्षेत्र में 30 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार सुबह जनता वैदिक डिग्री कॉलेज परिसर में लहूलुहान हालत में मिला। शरीर के ऊपरी हिस्से के कपड़े गायब थे। दोनों हाथ पट्टियों से बंधे थे। सिर, चेहरे, छाती और कमर पर चोट के गहरे निशान थे। मुंह से खून बह रहा था।
कॉलेज के स्टाफ और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मॉर्निंग वॉकर्स ने शव की शिनाख्त पड़ोसी गांव निवासी संयम (30) के रूप में की। संयम दो दिन पहले हरिद्वार घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था। पर उसका नंबर स्विच ऑफ जा रहा था।
संयम के ताऊ बिजेंद्र उत्तर प्रदेश प्रशासन में गृह सचिव रह चुके हैं। बड़ी चचेरी बहन देविका राजस्थान में एसडीएम पद पर है, जबकि छोटी चचेरी बहन मुस्कान दिल्ली हाइकोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है। युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। संयम के जीजा विनोद खेड़ा भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता हैं। घटना बडौत कोतवाली क्षेत्र की है।
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र स्थित जनता वैदिक डिग्री कॉलेज परिसर में गुरुवार सुबह 7 बजे डेयरी विभाग के पास मॉर्निग वॉकर्स ने एक युवक का पड़ा हुआ देखा। लोगों ने इसकी सूचना कॉलेज स्टाफ को दी। शव की पहचान कॉलेज से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित बडौत कोतवाली क्षेत्र के ही बावली गांव संयम (30 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र के रूप में हुई।
कॉलेज स्टाफ की सूचना पर सीओ बड़ौत डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। शरीर पर चोट के कई निशान थे। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से सीसीटीवी रिकॉर्ड मांगे हैं।
परिजनों ने बताया कि संयम मंगलवार को हरिद्वार जाने की बात कहकर दोस्तों के साथ सुबह घर से निकला था। पर शाम से ही उसका नंबर स्विच ऑफ बताने लगा। परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे।

पिता की दो साल पहले मौत
संयम बीएससी पास था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसकी मौत से मां और बहनों का रो-रोकर है। वह तीन भाई-बहनों में से एक था। उनके पिता वीरेंद्र किसान थे, जिनका दो साल पहले बीमारी से निधन हो गया था।संयम अपने ताऊ के परिवार का काफी करीब था। अपनी बहनों की तरह सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

सीओ बड़ौत विजय कुमार तोमर ने कहा- युवक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। आशंका है कि किसी और जगह पीट-पीटकर हत्या की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया है। कॉलेज के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल सकेगा। परिजनों से तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts