कैंट विधायक ने बच्चों को टीकाकरण की खुराक पिलाकर अभियान का किया आगाज
मेरठ । बुधवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत टीका उत्सव माह दिसम्बर 2025 का शुभारम्भ नगरीय प्रा.स्वा. केन्द्र, कैण्ट पर संचालित टीकाकरण सत्र पर बच्चे को विटामिन-ए की खुराक पिला कर कैण्ट विधायक अमित अग्रवाल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया द्वारा किया गया।
इस मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया ने सभी जन समुदाय से अपील की कि ज्यादा-ज्यादा लाभार्थी निकट के टीकाकरण सत्र पर जाकर गर्भवती माता एवं बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराये। जिससें जनपद में टीकाकरण प्रगति को बढाया जा सके।
भारत सरकार द्वारा इगिंत किया गया है कि प्रदेश के कतिपय जनपदों मे पेन्टा-1/ओ.पी.वी.-1/ एम.आर.-1/ एम.आर. 2 की उपलब्धि विगत वर्ष की तुलना मे कम है। जनपद मेरठ में पेन्टा-1 का लक्ष्य 26664, ओ.पी.वी.-21316 एवं एम.आर.-1 15785 तथा एम.आर.-2 25241 है। प्रदेश में जनपदों द्वारा मीजिल्स रूबेला उन्मूलन के लिये अभीष्ट लक्ष्य कम से कम 95 प्रतिशत एम.आर. 1 एवं एम.आर. 2 अभी तक प्राप्त नहीं किया जा सका है। विभिन्न जनपदों मे मीजिल्स रूबेला के केसो मे निरन्तर वृद्धि देखी जा रही है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा. प्रवीण गौतम द्वारा अवगत कराया कि टीकाकरण को बढ़ाने हेतु माह दिसम्बर, 2025 को टीका उत्सव के रूप में मनाया जाना है। टीका उत्सव का आयोजन नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से ही किया जाना है। टीका उत्सव हेतु कोई भी अतिरिक्त सत्र नियोजित नही किया जाना है।
इस मौके पर कैण्ट, डा अंकिता भारद्वाज, बब्बन शुक्ला, रामनारायण, डब्ल्यू. एच.ओ.से डा. प्रिया बंसल, यूनिसेफ से नजमुनिशा, जे.एस.आई. से दृष्टि, अल्ताफ अली, संदीप सिंह, गावी पी.सी.आई (इण्डिया) से प्रवीण कौशिक, यू.एन.डी.पी. से तबस्सुम, सलीम और अन्य उपस्थित रहे।
B


No comments:
Post a Comment