एमआईईटी पब्लिक स्कूल में ‘स्पर्धा’ स्पोर्ट्स मीट का समापन, मानसी व देवराज बने बेस्ट एथलीट
मेरठ। मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट ‘स्पर्धा’ का बुधवार को उत्साहपूर्वक समापन हुआ। मुख्य अतिथि कर्नल अभिषेक पवार (कमांडिंग ऑफिसर, 72 यूपी बटालियन एनसीसी) ने चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन गौरव अग्रवाल और प्रिंसिपल रूपाली सहगल के साथ मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, ताइक्वांडो, योग, एरोबिक्स सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
परिणामों में कक्षा 9 की मानसी तोमर बेस्ट फीमेल एथलीट और कक्षा 11 के देवराज पुंडीर बेस्ट मेल एथलीट चुने गए। ओवरऑल हाउस चैंपियनशिप में पटेल सदन प्रथम, बोस सदन द्वितीय, भगत सदन तृतीय और आजाद सदन चतुर्थ रहा। बेस्ट मार्च पास्ट का पुरस्कार आजाद सदन को मिला।
मीट में 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस, थ्रोइंग इवेंट्स और विभिन्न मनोरंजनात्मक रेस आयोजित की गईं। सभी विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
चेयरमैन विष्णु शरण ने खेलों को व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया, जबकि मुख्य अतिथि कर्नल अभिषेक पवार ने खेलों से सहयोग और अनुशासन की भावना विकसित होने पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


No comments:
Post a Comment