देसी शराब के ठेके का ताला तोड़कर नकदी व सामान चोरी
-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर, पुलिस जांच में जुटी
मेरठ। देसी शराब के ठेके का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नकदी व सामान पर हाथ साफ करके फरार हो गए। पूरी घटना ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
थाना सिविल लाईन क्षेत्र के सूरजकुंड रोड़ स्थित पशु चिकित्सालय के पास देर रात अज्ञात चोरों ने देशी शराब के ठेके का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व उसके अंदर रखा सामान चोरी करके ले गए। पूरी घटना ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बुधवार को ठेका संचालक मोहनपुरी निवासी विकास सुबह ठेका खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा ठेके का ताला टूटा पड़ा है और अंदर सामान फैला पड़ा है व गल्ले का ताला टूटा हुआ है। जिसकी सूचना उन्होंने थाना पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। विकास ने बताया कि गल्ले में रखे 30 हजार व कीमती सामान चोर ले गए है। चोरों ने मुंह पर मास्क व मंकी कैप लगा रखा था। जिससे उनके चेहरे की पहचान हो सके। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुर कर दी।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन सौरभ शुक्ला ने बताया ठेके संचालक ने तहरीर तहरीर दी है। अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है, आरोपी जल्दी ही पकड़े जायेंगे।


No comments:
Post a Comment