गन्ना किसानों की शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में हीला-हवाली पर होगी कठोर कार्यवाही-उप गन्ना आयुक्त
बसंत कालीन गन्ना बुवाई पर कार्य योजना तैयार करने के लिए चीनी मिलों को बैठक में निर्देशित किया
घटतौली पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत गन्ना क्रय केंद्रों पर मानक बांटों का अनिवार्य रखरखाव एवं ढुलाई वाहनों के आवागमन हेतु आधारभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में चीनी मिलों को निर्देशित किया
किसान डेटा (मोबाइल, आधार, बैंक खाता के शुद्धिकरण अभियान की स्थिति की समीक्षा की गई
मेरठ। शुक्रवार को गन्ना भवन के सभागार में उप गन्ना आयुक्त राजीव राय की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें शरदकालीन गन्ना बुवाई के लक्ष्यों की प्रगतिं, चीनी मिलों द्वारा शरदकालीन गन्ना बुवाई बजट व्यय, तथा वर्ष 2024-25 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की व्यापक समीक्षा की गई। इसके साथ ही नये सदस्य बनाये जाने, उपज बढोत्तरी, डाटा शुद्धिकरण एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को गन्ना विपणन से जोड़ने तथा छत्स्ड के अंतर्गत पंजीकरण प्रगति का आकलन भी किया गया।
समीक्षा बैठक में उप गन्ना आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि “गन्ना किसानों से जुड़े कार्यों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मे हीला-हवाली करने वाले कार्मिकों पर कठोर कार्यवाही की जायेगाी । अनबॉउंडेड व बाउंडेड क्षेत्रों में गन्ना विस्तार, गन्ना गुणवत्ता सुधार तथा किसान डेटा (मोबाइल, आधार, बैंक खाता, के शुद्धिकरण अभियान की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त पेराई सत्र 2024-25 व 2025-26 के लंबित भुगतान, गन्ना खरीद, उत्पादन, पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
उप गन्ना आयुक्त ने मिल प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि चीनी मिलों में स्वच्छ एवं ताजा स्वीकृत किस्म के गन्ना की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें इसके लिए विभागीय कर्मिकों के साथ संयुक्त टीम बनाकर फील्ड में गन्ना प्रजातियों का सत्यापन करते रहें। ठंड के दृष्टिगत अलाव, गर्म पानी एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ यार्ड प्रबंधन के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश चीनी मिल प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को दियें गये।
बैठक में आगामी बसन्त कालीन गन्ना बुवाई पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने हेतु चीनी मिलों को बैठक में विशेष रूप से निर्देशित किया गया। मिल प्रबंधन को क्षेत्रवार बुवाई लक्ष्यों, उपयुक्त गन्ना प्रजातियों के चयन को प्राथमिकता देने को कहा गया। इसके साथ ही किसानों को समय पर प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने, यन्त्र उपलब्धता आदि की जानकारी एकत्र करने हेतु निर्देशित किया गया। मिलों को निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर पूर्ण कार्य योजना प्रस्तुत करने तथा उसकी प्रगति की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस समीक्षा बैठक में जिला गन्ना अधिकारी गाजियाबाद प्रदीप कुमार, सम्भागीय विज्ञापन अधिकारी गौरव कुमार,सहायक चीनी आयुक्त, चंद्रमोहन उपाध्याय अपर सांख्यिकीय अधिकारी सचिन बंसल सहित मण्डल के सभी विभागीय अधिकारी एवं चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment