गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट से जीता मैच
मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी में 14वे हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर वार्मअप मैच खेले जा रहे है। शुक्रवार को भी गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी और ऋषभ क्रिकेट के बीच मैच खेला गया।
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसमें दक्ष ने 39, आयुष ने 36, आईस और आरव ने 30 30 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में कबीर ने 2, सुभान ने 2 और अभय ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 7 विकेट खोकर 165 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से श्रेयांस ने 40, विराट ने 41, राघव ने 37 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में आइस ने दो, आयुष ने 2 और आरव ने 3 विकेट लिए। मुख्य अतिथि भूटानी और विशाल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि शनिवार को भी एक मैच खेला जाएगा।


No comments:
Post a Comment