शहर की 30 प्रतिशत मस्जिद-मदरसे सीसीटीवी कैमरों से लैस
देहात की मस्जिद व मदरसों में अभी कैमरों की कमी
मुतवल्ली बोले देहात में कई तकनीकी समस्याएं
मेरठ की शाही ईदगाह में लगे हैं 21 कैमरे शाही जामा मस्जिद भी सीसीटीवी कैमरों से लैस
मेरठ। सांसद अरुण गोविल द्वारा मस्जिद और मदरसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है। गुरुवार को संसद में उठाए गए इस सवाल के बाद इस संवाददाता ने शुक्रवार को जिले भर की मस्जिदों और मदरसों का हाल जाना तो पता चला की शहर की लगभग 30 प्रतिशत मस्जिदों और मदरसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जबकि देहात में इनकी संख्या अभी बहुत कम है। शाही ईदगाह कमेटी के संयुक्त सचिव अनस सब्जवारी के अनुसार कैमरे आज समय की जरूरत है लिहाजा अकेले शाही ईदगाह में ही 21 कैमरे लगाए गए हैं। उधर शहर काजी जैनुल सालिकीन के अनुसार शहर की शाही जामा मस्जिद सीसीटीवी कैमरों से लैस है। इसके अलावा उनका मानना है कि शहर में लगभग 30 प्रतिशत मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। उधर जमीयत उलेमा ए हिंद की शहर इकाई के अध्यक्ष मुफ्ती जुनैद कासमी के अनुसार भी शहर की 30 से 40 फीसदी मस्जिदों में सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। हालांकि सीसीटीवी कैमरों के लिहाज से देहात अभी काफी पीछे है। देहात की कई मस्जिदों की कमेटियों के अनुसार यहां नेटवर्क व कनेक्टिविटी समस्या से लेकर कुछ अन्य तकनीकी कर्मियों की वजह से सीसीटीवी कैमरे नहीं लग सके। हालांकि कमेटी के इन पदाधिकारियों के अनुसार बड़े गांवों की बड़ी मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। उधर शहर के सभी बड़े मदरसों में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। समय की जरूरत बन गए हैं। वो कहते हैं कि यह सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत अहम हैं। शहर काजी के अनुसार हर मस्जिद कमेटी को सीसीटीवी कैमरे लगानी चाहिए।
सीसीटीवी कैमरे लगाने से अपना ही भला: सब्जवारी दिल्ली रोड स्थित शाही ईदगाह के संयुक्त सचिव सय्यद अनस सब्जवारी के अनुसार वर्तमान माहौल में सीसीटीवी कैमरे लगाने से स्वयं का ही भला है। अनस सब्जवारी के अनुसार मस्जिदों और मदरसों की कमेटियों को चाहिए कि वह प्राथमिकता के आधार पर कैमरे लगवाए।जमीयत चलाएगी अभियान: मुफ्ती जुनैद जमीयत उलेमा ए हिंद की शहर इकाई के अध्यक्ष मुफ्ती जुनैद कासमी कहते हैं कि सुरक्षा के लिहाज से शहर की सभी मस्जिद की कमेटियों को अवेयर करने के लिए जमीयत एक अभियान चलाने पर विचार कर रही है जिसके तहत सभी कमेटियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए अवेयर किया जाएगा


No comments:
Post a Comment