वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक किया
मेरठ। शुक्रवार को एनवायरमेंट क्लब ने अपने प्रदूषण पर वार अभियान के तहत द गुरूकुलम इंटरनेशनल स्कूल, शास्त्री नगर में जागरूकता सत्र आयोजित किया। जिसमें छात्रों से वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु संवाद किया गया। क्लब कार्यक्रम समन्वयक प्रियांशु ने कहा कि लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण पर यदि विचार नहीं किया तो हर व्यक्ति को अपने कंधों पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घूमना पड़ेगा। छात्रों को वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कूड़ा न जलाने व ना ही जलाने देने, सार्वजनिक वाहनों का अधिक प्रयोग करने, पेड़- पौधों पर पानी छिड़काव व प्लास्टिक, टायर, रबर ना जलाने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल के 200 से अधिक छात्रों को वायु प्रदूषण से निपटने व रोकथाम के लिए जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर स्कूल की चेयरमैन कवलजीत सिंह, निदेशक वर्तिका सेठी, क्लब समन्वयक प्रियांशु, मयंक टम्टा, यशिका, सितांशु सक्सेना, पंकज, गुरूविंदर सिंह, सरिता सिंह, गौरव, गितिका अरोड़ा, सुजाता, नेहा आर्य, सुषमा चौधरी आदि मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment