पीवीवीएनएल में बाबू व शास्त्री की जंयती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई
प्रबन्ध निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने महापुरूषों के चित्रो पर माल्यार्पण कर पुष्पाजलिं अर्पित की
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनायी गयी। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहनने सभी को गाँधी जयंती एवं विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की। प्रबन्ध निदेशक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रो पर माल्यार्पण कर पुष्पाजली अर्पित की। इस अवसर पर संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एन.के. मिश्र निदेशक (तकनीकी), स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त), आशु कालिया निदेशक (का. एवं प्रशा.) द्वारा भी माल्यार्पण कर पुष्पाजली अर्पित की।
प्रबन्ध निदेशक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया उन्होनें कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने सादा जीवन उच्च विचार और आत्मनिर्भरता का मार्ग दिखाया जो आज भी, हमारे लिए प्रेरणाश्रोत है।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि आज के समय में हमें भी अपने जीवन मे सरलता और सादगी को अपनाना चाहिए ताकि समाज में, सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। उन्होंने आत्मनिर्भरता और स्वदेशी अपनाने पर बल देते हुए कहा कि गाँधी के स्वदेशी के सिद्धान्त को आज के दौर में मेक इन इण्डिया के रूप में पुर्नजीवित किया गया है यदि हम स्थानीय उत्पादों को उपयोग करें और देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिका दें तो न केवल हमारी अर्थव्यवस्था सशक्त होगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढे़ंगे।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि गाँधी की सबसे बडी देन अहिंसा और एकता का संदेश है। हम सबसे पहले भारतीय हैं, उन्होनें कहा एकता मे ही शक्ति है और यही शक्ति हमें विश्व में अग्रणी बना सकती हैं। कहा कि हमें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखना चाहिए यदि हम खुद को उदाहरण बनाएगे तभी हम दूसरों से अपेक्षा रख सकते हैं। प्रबन्ध निदेशक ने ने कहा कि देश के विकास में ऊर्जा की अहम भूमिका है उन्होनें सभी सम्मानित उपभोक्तओं को गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति देने के लिये अभियन्ताओं से कर्तव्य निष्ठा और समर्पणभाव से कार्य करने का आहवान किया। प्रबन्ध निदेशक ने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाए देने के लिए अधिक से अधिक राजस्व अर्जित करने पर बल दिया।
खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
इस अवसर पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में एथेलेटिक्स प्रतियोगता का आयोज किया गया जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर एवं 5000 मीटर दौड प्रतियोगिता, जैवलिंग थो, डिस्क थ्रो, लम्बी कूद एवं शॉट पुट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पश्चिमांचल के विभिन्न क्षेत्रों के खिलाडियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रबन्ध निदेशक द्वारा खेल के प्रति अधिक जागरूकता बढाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम 5000 मीटर दौड प्रतियोगिता में देवेन्द्र त्यागी ने प्रथम, पमित कुमार ने द्वितीय तथा रियाजुद्दीन खॉन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड प्रतियोगिता में सौरभ चौधरी ने प्रथम, चन्द्र प्रकाश ने द्वितीय व आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड प्रतियोगिता में गोंगे राम ने प्रथम, प्रेम चन्द ने द्वितीय व विजय तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड में रवि कुमार ने प्रथम, माँगे राम ने द्वितीय व प्रेम चन्द ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड में देवेन्द्र त्यागी ने पहला, रियाजुद्दीन खॉन ने द्वितीय व अनीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड में श्री विशाल ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी, श्री दीपक द्वितीय स्थान पर व श्री चन्द्र प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे।
लम्बी कूद में श्री विशाल गिरि ने प्रथम स्थान, रिशू शर्मा द्वितीय स्थान पर रहें तथा तृतीय स्थान पर रियाजुद्दीन खॉन रहे। जैलिंग थों में महेन्द्र कुमार प्रजापति ने प्रथम, पमित कुमार द्वितीय तथा देवदत्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्क थ्रों में अंकित कुमार ने प्रथम, कृष्ण कुमार ने द्वितीय व सौरभ चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट में कृष्ण कुमार ने प्रथम स्थान, विजय तेवतियो ने द्वितीय व श्री सौरभ चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार महिला वर्ग में 100 मीटर दौड में रविना प्रथम, अरूणा द्वितीय एवं रीटा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बच्चों की दौड का आयोजन किया गया जिसमे बेबी आरोही प्रथम, आरव द्वितीय एवं बेबी अक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में श्रीअलका तोमर, अर्जुन अवार्डी एवं स्पोर्टस आफिसर, राजेश चौधरी, बिजेन्द्र सिंह,मांगेराम, जतन सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील कुमार एवं दिलमणि थपलियाल द्वारा किया गया। गाँधी जयंती के अवसर पर पश्चिमांचल डिस्काम हैड क्वार्टर ऊर्जा भवन के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया विशेष सफाई अभियान के तहत प्रबन्ध निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारियों/कर्मचारियों ने श्रम दान करते हुए आम जन मानस को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा डिस्काम हैडक्वार्टर पर कार्यरत सफाई कर्मियों को स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment