पुलिस को चकमा देकर बीजेपी नेता की हत्या करने वालो ने किया कोर्ट में सरेंडर 

 देखती रह गई  पुलिस  27 सितंबर को प्रमोद भड़ाना की हुई थी हत्या

मेरठ। गत माह 27 सितम्बर को थाना किठौर क्षेत्र के बीडीसी सदस्य की पचास  हजारी  हत्यारोपी रॉबिन गुर्जर ने सोमवार को  पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 

राॅबिन गुर्जर सरेंडर करने आ रहा है पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी तो उसे अरेस्ट करने के लिए भारी पुलिसबल कचहरी और आसपास तैनात कर दिया गया। सीओ सिविल लाइन सहित फोर्स पूरे सिविल लाइन एरिया में तैनात रही। कचहरी से लेकर कचहरी के बाहर, कलेक्ट्रेट के गेट पर हर जगह पुलिस तैनात थी। इसके बावजूद रॉबिन गुर्जर पुलिस को चकमा देकर उनके सामने से ही कोर्ट पहुंच गया।रॉबिन गुर्जर की अरेस्टिंग के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई थीं। लेकिन वो किसी के हाथ नहीं आया। कुछ लोगों का कहना है कि रॉबिन बुर्का पहनकर कोर्ट में आया तो कुछ ने उसे वकील की ड्रेस में कोर्ट में आने की बात कही है।

काजीपुर के युवक ने लगाई थी अर्जी

काजीपुर के एक युवक ने रॉबिन गुर्जर की पेशी की अर्जी लगाई थी। सोमवार को रॉबिन को कोर्ट में सरेंडर करना था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो कचहरी में पहले से ही भारी पुलिस फोर्स लगा दिया गया। काजीपुर के जिस युवक ने मध्यस्था करके रॉबिन का सरेंडर कराया है उसकी भड़ौली गांव में रिश्तेदारी बताई जा रही है। इसी भड़ौली गांव में भाजपा नेता प्रमोद भड़ाना की हत्या 27 सितंबर को हुई थी।

प्रमोद को तीन गोलियां मारीं थीं, खेत गए थे

27 सितंबर को प्रमोद भड़ाना (32) सुबह आठ बजे अपनी बुग्गी से चारा लेकर जा रहे थे। भड़ौली और असीलपुर के बीच गन्ने के खेत से निकले एक बदमाश ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने उसे 3 गोली मारी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। सूचना पर 2 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। भाजपा नेता के भाई ने कहा कि हत्यारों का एनकाउंटर होना चाहिए।

पुलिस लेगी रॉबिन का रिमांड

डीआईजी ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम शुक्रवार को घोषित किया था। पुएसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि उसे न्यायालय से कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts