धर्म वेदा इंटरनेशल स्कूल में मनाई गया गांधी जयंती व विजयदशमी पर्व
मेरठ। शास्त्री नगर स्थित धर्म वेदा इंटरनेशल स्कूल में गांधी व शास्त्री जंयती व विजय दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य डा. शिप्रा सक्सेना ने नन्हे मुन्हे बच्चों को दोनो पर्वो का महत्व बताया।
नन्हे मुन्हे बच्चों गांधी , राम सीता की ड्रेस पहनकर आए । बच्चों ने गांधी व राम सीता का किरदार निभा कर मंत्र मुग्ध कर दिया। डा शिप्रा सक्सेना ने राम सीता, महात्मा गांधी , लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके जीवन पर चलने काआहवान किया।
No comments:
Post a Comment