2025 की नई नीति के अंतर्गत लाया जाए कॉम्प्लेक्स

सुप्रीम कोर्ट ने  नई तारीख ​27 अक्टूबर लगाई गई 

मेरठ। सेंट्रल मार्केट के भवन संख्या 661/6 में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद यहां के व्यापारी सोमवार को शाम चार बजे ​पुलिस लाइन स्थित सभागार में एडीएम सिटी, एसपी सिटी, आवास विकास परिषद के एक्सईएन और एसई से मिले और कम्पाउंडिंग करके 2025 की नई नीति के अंतर्गत उन्हें राहत दिलाए जाने की मांग की। 

व्यापारी नेता किशोर वाधवा ने बताया कि व्यापारियों ने नई नीति के तहत कम्पाउंडिंग एरिया के साथ नई नीति में शामिल करने की मांग की गई है। इस संबंध में अधिकारियों के जरिए शासन को ज्ञापन भी भेजा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को राहत मिलने की उम्मीद है। इसी बीच, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर अवमानना की सुनवाई थी, इसमें नई तारीख ​27 अक्टूबर लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts