विद्युत चोरी रोकने के लिए विभाग  पी वी एन एल की बडी कार्यवाही

8072 प्रकरणों में चोरी पकड़ी गई, एफ आई आई दर्ज

533208 परिसरो की जाँच की गई 

16974.90 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई 

विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीमों द्वारा विद्युत चोरी करने वालों पर, छापेमारी जारी

मेरठ। प्रबन्ध निदेशक के निर्देशन में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि.  द्वारा विद्युत चोरी रोकने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष रूप से 455 हाई लॉस फीडरों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीमें लगातार औचक निरीक्षण कर छापेमारी की कार्यवाही कर रही हैं ताकि विद्युत चोरी पर, अंकुश लगाया जा सके।  19may से प्रारम्भ किए गये इस अभियान के अन्तर्गत अब तक 533208 परिसरों की जॉच की जा चुकी है जिनमें से 8072 प्रकरणों में चोरी पकडी गई है। चोरी के विरूद्ध पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है और 16974.90 लाख ररुपए की राजस्व वसूली की गई है।

इस अभियान का उद्देश्य लाईन हानियों को कम करना और उपभोक्ताओं को गुणवत्तावाली बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है, साथ ही अवैध विद्युत उपयोग, लाईन-लांस एवं अनाधिकृत कनेक्शन पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ, पुलिस द्वारा कडी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

इस अभियान के अन्तर्गत अब तक 405867 युनिट स्टोर्ड रीडिग पकडी गई 2428 प्रकरण गलत टैरिफ के पाए गए है। चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में छापेमारी जारी हैं और अनाधिकृत रूप से विद्युत का उपयोग करने वालों पर नजर रखी जा रही है यदि किसी उपभोक्ता द्वारा अनाधीकृत रूप से विद्युत का उपयोग किया जाता है तो उसे विद्युत चोरी की श्रेणी में माना जाऐगा साथ ही डिस्कांम द्वारा अवैध उपयोगकर्ता के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाऐगी।

प्रबन्ध निदेशक  ईशा दुहन ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत चोरी रोकने में, विभाग को सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निगम के टोल फ्री नं0 1800-180-3002 या विद्युत हेल्प लाईन नं 1912 पर तुरन्त दें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts