विधि विधान से हुआ राम लीला मंचन के लिए भूमि पूजन 

मेरठ।मेरठ में श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी के 65 वे मंचन को लेकर आज भूमि पूजन भैसाली मैदान में किया गया। सर्वप्रथम रामलीला भवन में स्तंभ की पूजा जनप्रतिनिधियों अतिथियों और समिति के लोगों ने विधि विधान से की। इसके बाद तमाम जनप्रतिनिधि ,अतिथि और कमेटी के लोग जय श्री राम के उद्घोष लगाते हुए पूजा का स्तंभ लेकर भैसाली मैदान पहुंचे जहां रामलीला का मंचन सुरक्षित तरीके से हो जाए इसको लेकर भूमि का विशेष तरीके से पूजन किया गया।  

कमेटी के लोगों की ओर से तमाम जनप्रतिनिधि और अतिथियों का आदर सत्कार भी किया गया और उन्हें पटका पहनकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है श्री रामलीला कमेटी मेरठ शामली द्वारा श्री रामलीला का भव्य मंचन 21 सितंबर से होना है जिसमें 20 सितंबर को सर्वप्रथम भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी इसके बाद मंचन की शुरुआत होगी। भूमि पूजन के कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ,  कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ,एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ,पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंगल, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता और रवि माहेश्वरी रहे। वही भूमि पूजन करता ह जयप्रकाश अग्रवाल डॉक्टर संजय जैन डॉक्टर बृजभूषण और श्री आनंद प्रकाश गर्ग रहे। भूमि पूजन के दौरान दीप प्रज्वल डॉ रामकुमार गुप्ता, अरुण अग्रवाल , संजीव मित्तल ,अश्वनी गुप्ता ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर योगेश जैन, वीरेंद्र कुमार जैन ,तरुण गुप्ता, प्रमोद गर्ग रहे। वही श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी की ओर से अध्यक्ष पवन गर्ग ,कोषाध्यक्ष विजय गोयल ,महामंत्री गणेश अग्रवाल, वरिष्ठ संरक्षक अनिल जैन, राजीव मित्तल, दीपक एलेन, स्वागत अध्यक् , सुमित गोयल, संयोजक मोहनलाल गर्ग, राजेश खन्ना, सुरेश लोधी, रूपेश श्रीवास्तव ,अभय श्रीवास्तव ,साथ ही समन्वयक अमन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल ,शुभंकर माहेश्वरी, प्रशांत जैन, अनुभव कंसल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts