मजार तोड़ कर माहोल खराब करने का प्रयास

मेरठ। फलावदा कस्बे के जुडडी बब्बल शाह के मजार व उनके अनुयायियों के मजार को तोड़कर फलावदा का माहौल खराब करने का प्रयास।

फलावदा के मुस्लिम जोगी समाज ने बताया कि कस्बे में जुडडी बब्बल शाह मजार व कब्रिस्तान है। माहौल खराब करने की नीयत से 6 मजारों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।घटना से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।आरोप लगाया कि धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

घटना के प्रति फलावदा थाने में तहरीर दी गई है।

एसपी देहात भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने बताया असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है उसके बाद उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को बक्सा नहीं जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts