रामभद्राचार्य की कथा में कंप्रेसर फटा:अफरा-तफरी मची
फायर इंस्टिग्यूशर से तुरंत पाया काबू
मेरठ। विक्टोरिया पार्क में स्वामी रामभद्राचार्य की कथा के दूसरे दिन कार्यक्रम के आधे घंटे के बाद एसी के आउटपुट यूनिट का कंप्रेशर फट गया। ये आउटपुट यूनिट मंच से थोड़ी दूर पर ही रखा था। तेज आवाज और धुआं जैसे उठा। वहां अफरा-तफरी मच गई। तुरंत मौजूद फायर ब्रिगेड ने फायर इस्टिंग्यूशर से छिड़काव किया। आग लगने से बच गई।
स्वामी रामभद्राचार्य की कथा का दूसरे दिन मंगलवार शाम को कथा शुरू हुए करीब आधे घंटे ही हुआ था कि AC के आउटपुट यूनिट का कंप्रेशर फट गया। ये आउटपुट यूनिट मंच से थोड़ी दूर पर ही रखा था। तेज आवाज और धुआं जैसे उठा, फटने की तेज आवाज सुनकर स्वामी रामभद्राचार्य ने पूछा- क्या हुआ। मंच पर मौजूद संगत ने उन्हें घटना की जानकारी दी। हालात काबू में होने को बताया। कथा विक्टोरिया पार्क में चल रही है। हालांकि, 1 मिनट के अंदर स्थिति पर काबू पा लिया गया। करीब 20 मिनट बाद दोबारा कथा शुरू हुई।कंप्रेशर फटने से थोड़ी देर कथा रुकी रही। फिर दोबारा स्वामी रामभद्राचार्य ने कथा शुरू की।
कंप्रेशर फटने से थोड़ी देर कथा रुकी रही। फिर दोबारा स्वामी रामभद्राचार्य ने कथा शुरू की।
एसी का कंप्रेशर फटने के कुछ देर बाद पंडाल में हर तरफ फायर इस्टिंग्यूशर दिखाई दिए। आयोजन समिति और फायर ब्रिगेड की मदद से जगह-जगह उपकरण रखवा दिए गए।रामकथा 8 से 16 सितंबर तक चलेगी।
मेरठ। विक्टोरिया पार्क में स्वामी रामभद्राचार्य की कथा के दूसरे दिन कार्यक्रम के आधे घंटे के बाद एसी के आउटपुट यूनिट का कंप्रेशर फट गया। ये आउटपुट यूनिट मंच से थोड़ी दूर पर ही रखा था। तेज आवाज और धुआं जैसे उठा। वहां अफरा-तफरी मच गई। तुरंत मौजूद फायर ब्रिगेड ने फायर इस्टिंग्यूशर से छिड़काव किया। आग लगने से बच गई।
स्वामी रामभद्राचार्य की कथा का दूसरे दिन मंगलवार शाम को कथा शुरू हुए करीब आधे घंटे ही हुआ था कि AC के आउटपुट यूनिट का कंप्रेशर फट गया। ये आउटपुट यूनिट मंच से थोड़ी दूर पर ही रखा था। तेज आवाज और धुआं जैसे उठा, फटने की तेज आवाज सुनकर स्वामी रामभद्राचार्य ने पूछा- क्या हुआ। मंच पर मौजूद संगत ने उन्हें घटना की जानकारी दी। हालात काबू में होने को बताया। कथा विक्टोरिया पार्क में चल रही है। हालांकि, 1 मिनट के अंदर स्थिति पर काबू पा लिया गया। करीब 20 मिनट बाद दोबारा कथा शुरू हुई।कंप्रेशर फटने से थोड़ी देर कथा रुकी रही। फिर दोबारा स्वामी रामभद्राचार्य ने कथा शुरू की।
कंप्रेशर फटने से थोड़ी देर कथा रुकी रही। फिर दोबारा स्वामी रामभद्राचार्य ने कथा शुरू की।
एसी का कंप्रेशर फटने के कुछ देर बाद पंडाल में हर तरफ फायर इस्टिंग्यूशर दिखाई दिए। आयोजन समिति और फायर ब्रिगेड की मदद से जगह-जगह उपकरण रखवा दिए गए।रामकथा 8 से 16 सितंबर तक चलेगी।
No comments:
Post a Comment