संगीत सोम से नाराजगी पड़ी भारी, एसपी देहात का हुआ तबादला 

-आईपीएस अभिजीत कुमार बने मेरठ के नए एसपी देहात

मेरठ। फायर ब्रांड नेता संगीत सोम से चल रही नाराजगी के कारण एसपी देहात डा. राकेश कुमार मिश्रा का तबादला कर दिया गया है। फिलहाल उन्हें वेटिंग में रखा गया है। उनके  स्थान पर  आईपीएस अभिजीत कुमार को मेरठ का एसपी देहात बनाया गया है। इससे पहले वह प्रयागराज में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे।                 बुधवार को शासन स्तर पर सात आईपीएस के तबादले किए गए। इनमें मेरठ के एसपी देहात डा.राकेश  कुमार मिश्रा भी शामिल है। उन्हें मेरठ से हटाकर अभी वेटिंग में रखा गया है। उनके स्थान पर प्रयागराज में अपर पुलिस उपायुक्त पद पर तैनात आईपीएस अभिजीत कुमार को मेरठ एसपी देहात की जिम्मेदारी दी गई। अभिजीत कुमार 2020 बैच के आईपीएस अफसर हैं  और लखनऊ के रहने वाले हैं।

 पुलिस महकमे में चर्चा है कि एसपी देहात डा.राकेश कुमार मिश्रा की भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम से नाराजगी चल रही थी। इसके कारण यह भी बताया जा रहा है कि पिछले महीने भुनी टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने सेना के जवान की पिटाई कर दी थी। इसके विरोध में संगीत सोम समेत सैकड़ों लोग भुनी टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे थे और इस दौरान संगीत सोम की डा.राकेश कुमार मिश्रा से तीखी नोकझोंक भी हुई थी। मंगलवार रात को सलावा में हुए खूनी संघर्ष ने संगीत सोम की नाराजगी में आग में घी डालने का काम किया। उनके तबादले के पीछे  सवाला गांव का खूनी संघर्ष भी बताया जा रहा है। बहरहाल कारण कुछ भी रहा है, लेकिन एसपी देहात के पद पर तैनाती के दौरान डा.राकेश  कुमार मिश्रा ने अपराध व अपराधियों पर अंकुश  लगाने में कई बड़े काम किए और कई अनसुलझी घटनाओं का राजफाश किया। साथ ही कई गिरोह के बदमाशों को पकड़वाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts