पीएम मोदी के जन्मदिन पर गोद लिए 225 क्षय रोगी
सी सी एस यू ने 100 कृषि विश्वविद्यालय ने खेल विश्वविद्यालय में 25 लिए गोद
– रोगी के स्वस्थ होने तक विश्वविद्यालय गोद लिए हुए रोगी का रखेंगे ख्याल
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर चौधरी चरण विवि , कृषि विवि , खेल विवि 100 - 100ओर 25 टीबी मरीजों को गोद लिया। इतना ही नही टीबी रोगियों के ठीक होने तक उनका ख्याल रखेंगे। सीसीएस यूनिवर्सिटी अंतर्गत टीवी मरीजों को सांसद अरुण गोविंद के मौजूदगी में गोद लिया गया इस दौरान टीवी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद अरुण गोविल कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 में जन्मदिन के अवसर पर बोलते हुए अरुण गोविल ने कहा कि टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों में टीवी के प्रति जागरूकता फैली है। जहां पहले टीबी की बीमारी को अछूत मानते थे। अब लोगों में इतनी जागरूकता आ गई है। की बीमारी को छुपाने के बजाय अपनी जांच स्वास्थ्य केदो पर करवाते हैं। इतना ही नहीं जो मरीज ठीक हो चुके हैं वह चैंपियन की भूमिका में अन्य लोगों को टी बी बीमारी के प्रति जागरुक कर रहे हैं।
इस दौरान सांसद अरुण गोविंद ने 225 टी बी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। साथ ही उनके ठीक होने तक की भी जिम्मेदारी ली।
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि सी सी एस यूनिवर्सिटी पिछले 5 सालों से प्रति वर्ष सों मैरिज गोद ले रहा है और आगे भी गोद लेता रहेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विपुल कुमार ने बताया टीबी मरीज को ठीक होने में छह से सात माह समय लगता है। टीबी की दवा के साथ में सही पोषण सामग्री लेना भी आवश्यक है।
मरीजों को पोषण में दिक्कत न हो, इसलिए उन्हें निक्षय पोषण योजना के तहत अब उन्हें पांच सौ रुपये की जगह एक हजार रुपये अनुदान में दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर सामाजिक संस्थाएं व अन्य द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें उपचार के दौरान प्रत्येक माह पोषण पोटली वितरित करने का कार्यक्रम भी जारी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा क्षय रोगियों को गोद लिया जाएगा।
सी एम ओ डॉ अशोक कटारिया ने
बताया गत वर्ष 16सितम्बर तक 12466 टीबी मरीज मिले । इस साल अब तक 13450 टीबी मरीज मिल चुके है। जिनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया जो मरीज ठीक हो रहे है। वह टीबी चैम्पियन बन कर लोगोंको टीबी के प्रति जागरूक् कर रहे है। इसके कारण लोगों में पहले की अपेक्षा टीबी के प्रति जागरूक्ता फैल रही है।इस मौके पर नेहा सक्सेना, अजय सक्सेना, शबाना बेगम, अंजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment