मेरठ कैंट में “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम

सीईओ जाकिर हुसैन ने कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ 

 मेरठ। बुधवार को “स्वच्छता ही सेवा – 2025” के अंतर्गत छावनी परिषद, मेरठ में मुख्य अतिथि सीईओ  जाकिर हुसैन द्वारा सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

      यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लागू किया गया है। कार्यक्रम की सफलता हेतु सीईओ श्री जाकिर हुसैन ने सभी नागरिकों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया।  शपथ ग्रहण के साथ ही सभी ने यह संकल्प लिया कि छावनी क्षेत्र को और अधिक स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु वे अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएंगे।   इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जाएगा। इस वर्ष का विशेष थीम है – “स्वच्छोत्सव – त्योहारों में स्वच्छता का उत्सव”।इस अवधि में छावनी क्षेत्र के विभिन्न गंदे स्थलों की पहचान कर उनकी सफाई एवं ट्रांसफॉर्मेशन गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।साथ ही जन-सहभागिता एवं पब्लिक पार्टिसिपेशन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में स्वच्छता रैली,स्कूलों में जागरूकता गतिविधियाँ व त्योहारों के दौरान स्वच्छता पर विशेष अभियान शामिल है। इस अवसर पर संयुक्त सीईओ सुश्री हर्षिता, कार्यालय अधीक्षक जयपाल सिंह तोमर, सफाई अधीक्षक बी.के. त्यागी, सहायक अभियंता पीयूष गौतम, सफाई निरीक्षक अभिषेक गंगवार, कनिष्ठ अभियंता अरविंद गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts