मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय की पहली वित्त समिति की बैठक में 14 प्रस्ताव पास
कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत की अध्यक्षता में गेस्ट फैकल्टी, कैंटीन, बजट समेत कई प्रस्तावों पर लगी मुहर
मेरठ। मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय की पहली वित्त समिति की बैठक बुधवार को हुई। इसमें कुल 14 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इनका उद्देश्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, सुचारू प्रशासन और विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए ठोस नींव तैयार करना है।
खेल विश्वविद्यालय की बैठक सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के टेक्निकल कॉलेज सभागार में कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत सेवानिवृत्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रत्येक एजेंडा बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई और फिर उसे मंजूरी दी गई। समिति ने शैक्षणिक सत्र के के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति को भी मंजूरी दी। विश्वविद्यालय की खानपान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कुछ परामर्शदाताओं की नियुक्ति, विश्वविद्यालय के कामकाजों के लिए बजट की मांग रखी गई, जिन्हें स्वीकार कर पारित किया गया। इसके अतिरिक्त, लखनऊ में शासक समिति की बैठक में उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। उन्हें वित्त समिति ने स्वीकृति प्रदान की। बैठक में वित्त अधिकारी एवं सदस्य सचिव लक्ष्मी मिश्रा, कुलसचिव सुनील कुमार झा, एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी वरुण जैन, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मोनिका सिंह, प्रो. नवीन कुमार, क्षेत्रीय खेल कार्यालय के कोच भूपेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत ने कहा कि यह बैठक इस नवगठित खेल विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक पड़ाव है। सर्वसम्मति से पारित 14 प्रस्ताव विश्वविद्यालय के सुचारू संचालन का मार्ग प्रशस्त करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य और देशभर के छात्र उच्चतम स्तर की गुणवत्तापूर्ण खेल शिक्षा प्राप्त करें। कुलसचिव सुनील कुमार झा ने इस बैठक को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षा का दायरा और विस्तृत होगा। वित्त अधिकारी लक्ष्मी मिश्रा ने कहा कि वित्त समिति द्वारा पारित प्रस्ताव विश्वविद्यालय की वित्तीय एवं प्रशासनिक नींव को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
No comments:
Post a Comment