दीक्षोत्सव में देशभक्ति गीतों से गूंजा अटल सभागार, विद्यार्थियों में उमड़ा राष्ट्रप्रेम


मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, के 37वें दीक्षांत समारोह (22 सितम्बर 2025) के उपलक्ष्य में, राजभवन उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से चल रहे दीक्षोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय के अटल सभागार में देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि “देशभक्ति गीत केवल सुर और ताल नहीं, बल्कि यह हमारे भीतर सोए हुए राष्ट्रप्रेम को जगाने का सशक्त माध्यम हैं। आज विद्यार्थियों ने अपनी आवाज़ से जिस जोश और उमंग का प्रदर्शन किया, उसने अटल सभागार को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।”

कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखती हैं, बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भाव को भी प्रबल करती हैं।”

मुख्य छात्रावास अधीक्षक एवं विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों को देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराती हैं।

प्रतियोगिता का विषय “राष्ट्र एवं समाज” रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने “यह देश है वीर जवानों का, अलबेलों का, मस्तानों का” और “ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी” जैसे लोकप्रिय देशभक्ति गीतों से वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। निर्णायक मंडल में डॉ. रीता सेठ, डॉ. देव चौधरी और डॉ. अमित शर्मा शामिल रहे। परिणाम घोषित करते हुए ऋषभ को प्रथम, त्रिलोक को द्वितीय और सानिया को तृतीय स्थान प्रदान किया गया।


इस अवसर पर परिषद के समन्वयक प्रो. के.के. शर्मा व प्रो. बिंदु शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. निधि भाटिया, दिव्या शर्मा, डॉ. गौरव त्यागी और डॉ. शिवम गोयल ने संयुक्त रूप से किया। एंकरिंग सर्गम अरोड़ा ने की जबकि तकनीकी संचालन पल्लव ने संभाला।


कार्यक्रम में प्रोफेसर नीरज सिंघल, डॉ. मोनिका, डॉ. सचिन, जे.आर. बेंथम, वी. राम, विजय कुमार एवं प्रियांक सिरोही , प्रवीण पंवार सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts