डी एम ने विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रो के मतदेय स्थलो के संबंध में राजनीतिक पार्टियो के पदाधिकारियो के साथ की बैठक

  मेरठ । शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल के संबंध में राजनीतिक पार्टियो के पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। 

बैठक में राजनीतिक पार्टियो के पदाधिकारियो को मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची उपलब्ध कराई गई और निर्देशित किया गया कि अगर किसी भी दल को कोई सुझाव/आपत्ति अपेक्षित है तो सुझाव लिखित में  14 सितम्बर, 2025 तक उपलब्ध करा दें। यदि नियत तिथि 14 सितम्बर, 2025 तक किसी दल की कोई आपत्ति/सुझाव प्राप्त नहीं होता है तो यह समझा जायेगा कि उन्हें प्रस्तावित सूची में कोई आपत्ति नहीं है और वे प्रस्तावित सूची से पूर्णतया सहमत हैं।

इस अवसर पर एसडीएम सदर दीक्षा जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, राजनीतिक पार्टियो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts