डीआईजी ने शहर में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का लिया जाएजा
- बिना फिटनेस व रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद रहे वाहनों पर कार्रवाई करें
मेरठ। शहर की यातायात व्यवस्था का हाल जानने के लिए डीआईजी ने मेरठ की सड़कों का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दृष्टि बाधित करने वाले होर्डिंगस को चिन्हित कर हटावाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिना फिटनेस और रजिस्ट्रशन खत्म होने के बाद भी सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
शुक्रवार को डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी एसपी ट्रै्फिक राधवेंद्र मिश्र के साथ शहर की यातायात व्यवस्था का हाल जाने के लिए निकले। उन्होंने शहर की कई सड़कों का पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें यातायात में बाधित करने वाली कई कमियों को देखा। उन्होंने एसपी ट्रै्फिक को निर्देश दिए है कि सड़क पर जगह-जगह होर्डिंग लगे है, जिससे दृष्टि बाधित होती है, गलत तरीके से लगे होर्डिंगस को चिन्हित कर तत्काल हटवाया जाए। बिना फिटनेस व रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुके को सीज कर नियमानुसार कार्रवाई करें। डग्गामार वाहनों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाए। कन्सट्रक्सन मैटेरियल वाले वाहन, जैसे ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉली आदि के चलने का समय निर्धारित करें । ओवर लोड वाहन जैसे भूसे से भरे ट्रक, चारा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि जो मार्ग मे अवरोध पैदा करते है। ऐसे वाहनों को शहर के भीतर ना आने दिया जाए। मुख्य मार्गों पर जरुरत के हिसाब से पर्याप्त संख्या मे यातायात संकेत एवं चेतावनी चिन्ह लगाए जाए। सभी कमियों को दूर करने के लिए संबंधित विभागों से वार्ता करने के निर्देश दिए है। साथ ही नगर निगम, पीडब्लूडी आदि से विभागों से संपर्क कर यातायात सुगम बनाने के लिए कहा है, ताकि हादसों का ग्राफ कम हो सके और यातायात सुगम बने सके।
No comments:
Post a Comment