दीक्षांत समारोह में 259 पदक प्रदान किए जाएंगे 

कार्य परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में कार्य परिषद की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए।


बैठक में 13 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। 37 वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों में श्रेष्ठता सूची के आधार पर वर्ष 2025 में 1 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 1 पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक, 2 किसान ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त पदक, 63 चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार, प्रायोजित स्वर्ण पदक, 177 कुलपति स्वर्ण पदक, 14 विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र, तथा वर्ष 2024 के शेष 2 कुलपति स्वर्ण पदक प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। कला के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिए जाने पर भीमजी कांजी को मानद उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में नियमानुसार सीट वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश, प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर अतवीर सिंह, प्रोफेसर संजय भारद्वाज, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts