ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने मेरठ इलेवन को 12 रन से हराया
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर शुक्रवार को ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और मेरठ इलेवन के बीच मैच हुआ। इस मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने 12 रन से जीत प्राप्त की।
ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इसमें उजर ने 36, हमजा ने 40, मुकुल ने 33 और गौतम ने 30 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में शहल ने तीन, शाद, ध्रुव और शौर्य ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ इलेवन की टीम 19.5 ओवर में 176 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आयुष ने 41, मोहम्मद अली ने 40, भाविक ने 30 और आवेश ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की ओर से अब्बास और रिहान ने 4-4 विकेट लिए। अजहर ने दो बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया। ऋषभ ने 12 ने से जीत प्राप्त की। इस मौके पर क्रिकेट कोच अतहर अली ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि आज जूनियर वर्ग का मुकाबला खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment