चित्रों से दिया सशक्त राष्ट्र और समाज का संदेश
मेरठ। कुलाधिपति राज्यपाल के दिशा निर्देशन में "दीक्षा उत्सव 2025 के अंतर्गत सी सी एस यूनिवर्सिटी के चित्रकला विभाग में चित्रकला प्रतियोगिता का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला,अति विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वीरपाल सिंह, कुलानुशासक, प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता व प्रो. अलका तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने चित्रकला प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कहा। कि युवा समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए, युवाओं को शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से सशक्त बनाने की आवश्यकता है, जिससे उनमें नेतृत्व, जिम्मेदारी और नागरिक भागीदारी की भावना विकसित हो सके। इसके लिए सरकार और विभिन्न संगठन युवाओं के लिए जागरूकता अभियान चलाते हैं और उन्हें राष्ट्र-निर्माण की गतिविधियों में सक्रिय भागीदार बनने के अवसर प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वयक ललित कला विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय व समाज थीम आधारित पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जहाँ प्रतिभागी पोस्टर के माध्यम से "देश और समाज के महत्व पर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। इस तरह की प्रतियोगिताओं में रचनात्मकता और महत्वपूर्ण संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाता है प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से एक सुंदर आकर्षक और विषय परक चित्रों का निर्माण किया।कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी, तथा सह संयोजक डॉ धामा, व दीपांजलि रही। इस अवसर पर खूबसूरत रंगोली भी बनाई गई। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ, डा रीता सिंह, का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment