वरुण की हादसे में नहीं, रंजिशन में की थी इटली की पिस्टल से गोली मारकर हत्या

-पुलिस ने दोनों आरोपियों को इटली मेड की 32 बोर की पिस्टल के साथ दबोचा

-पुलिस को गुमराह करने को पहले पिस्टल साफ करते समय हुआ हादसा बताया था 


मेरठ। वरुण की पिस्टल साफ करते समय गोली लगने से मौत नहीं हुई थी, बल्कि रंजीश में दो दोस्तों ने घर से बुलाकर इटली में बनी पिस्टल से गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली है, जो अवैध है।  


 बता दें कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के पत्ता मोहल्ला में गुरुवार देर रात गोली लगने से वरुण वाल्मीकि निवासी रंगराज मोहल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ता कराया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई थी। घटना समय पुलिस को बताया गया था कि पिस्टल साफ करते समय चली गोली से वरुण की मौत हुई है। पूरे मामले की तह तक जाने के लिए एसएसपी डा.वीपिन ताडा ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को निर्देश दिए थे। रात में ही एसपी सिटी ने सीओ कैंट नवीना शुक्ला के साथ जाकर मौके की पड़ताल की और वरुण के परिजनों से जानकारी की। इसके बाद एसपी सिटी ने सीओ कैंट व सदर बाजार थाना प्रभारी मुनेश कुमार मिश्रा को हर बिंदू पर पड़ताल करने के आदेश दिए थे। सदर बाजार थाना प्रभारी ने बताया, जांच के दौरान पता चला था कि वरुण को गुरुवार की रात विपुल निवासी खत्ता मौहल्ला गंज बाजार ने तुषार निवासी पत्ता मोहल्ला सदर नया बाजार के घर बुलाया था और तुषार द्वारा दी गई पिस्टल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था और हत्या को हादसा दर्शा कर दोनों आरोपी भाग गए थे। सदर बाजार थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे हत्या में प्रयुक्त मेड इन इटली पिस्टल व मैगजीन बरामद कर ली। सदर बाजार थाना प्रभारी ने बताया, वरुण की विपुल से पिछले दिनों कहासुनी हो गई थी। इसी रंजीश के चलते वरुण की हत्या की गई है। आरोपी ने इटली मेड की पिस्टल किस से और कहां से खरीदी थी। इसका पता किया जा रहा है। ताकि सप्लायर को पकड़ा जा सका। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts