धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी

मेरठ ।शुक्रवार को  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव भाटी ने वेदव्यासपुरी के सेक्टर 3 में अपनी जमीनों के मुआवजे के लिए धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंचकर समर्थन दिया और किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान किसानों ने उन्हें बताया कि पूर्व में प्रशासन द्वारा बताए गए मुआवजे के हिसाब से हमें अब तक मुआवजा नहीं मिला है। हमारी उनसे सिर्फ यही मांग है कि हमारा बचा हुआ मुआवजा हमें दे दिया जाए। जिस पर जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने कहा कि आप सभी किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस लड़ाई में हमारी पार्टी आपके साथ है। जहां भी आपको हमारी जरूरत पड़ेगी हम आपको आपके साथ खड़े मिलेंगे। इस दौरान अरुण कौशिक, अनिल प्रमुख, सय्यद आमिर रजा, राकेश कुशवाहा, शिवा सैनी, अवनीश पवार, फैसल मंसूरी, मुकेश गुप्ता, उवैस अंसारी, उमरदराज, अरुण चौधरी, कैफ अब्बासी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts