मेरठ पुलिस ने किया डकैती का खुलासा
तीन जिलों के बदमाशों ने डाला था निर्माणाधीन कॉलोनी में डाका, पांच गिरफ्तार
लोहिया नगर थाना क्षेत्र में गार्डों को बंधक बानकर की थी वारदात
गिरोह में मेरठ, गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर के बदमाश
मेरठ। बिजली बंबा बाईपास स्थित निर्माणाधीन कालोनी में तीन जिलों के बदमाशों ने डाका डाला था। पुलिस ने घटना का राजफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है और बदमाशों से लूटा गया माल भी बरामद किया है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश मेरठ, मुजफ्फरनगर व गाजियाबाद के रहने वाले है, जिन्होंने कालोनी के गार्डों को बंधक बनाकर वारदात के अंजाम दिया था। गिरोह को पंजीकृत कर पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई करेंगी।
शुक्रवार शाम को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, बिजली बंबा बाईपास स्थित जैनपुर उर्फ नगला शेर खा में बागपत रोड गुलमोहर पार्क निवासी रोबिन बंसल कालोनी का निर्माण करा रहे है, जिसके सुरक्षा के लिए उन्होंने कालोनी में गार्ड तैनात कर रखे है। पांच व छह की रात में छोटा हाथी लेकर आए बदमाशों ने कालोनी के गार्डों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया था और बिजली के केबल गाड़ी में भर कर ले गए थे। घटना के समय कालोनी में बिजली की लाइन बनाने का काम चल रहा था, जिसके लिए बिजली के केबल मंगा कर बिल्डर ने कालोनी में रखे थे। एसपी सिटी ने बताया, रोबिन की तहरीर पर लोहिया नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। बदमाशों को पकड़ने लिए एसएसपी डा.विपिन ताडा ने लोहिया नगर थाना प्रभारी नेत्रपाल सिंह व स्वाट टीम को टास्क दिया था। घटना के बाद से पुलिस लगातार आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी थी। एसपी सिटी ने बताया, शुक्रवार सुबह लोहिया नगर थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि निर्माणाधीन कालोनी से बिजली का केबल चोरी करने वाला गिरोह माल को बेचने की फिराक में घूम रहा है और पीपीलीखेड़ा से अलीपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक बंद फैक्ट्री से पास खड़े है। सूचना के आधार पर लोहिया नगर थाना प्रभारी स्वाट टीम प्रभारी ने तत्काल दबिश देकर वहां से पांच बदमाशों को छोटे हाथी के साथ दबोच लिया और छोटे हाथी से छह कुंतल एल्यूमीनियम का तार बरामद कर लिया। एसपी सिटी ने पकड़े गए बदमाशों के नाम मोहसिन व दिलशाद उर्फ फोनू निवासीगण हुसैनपुर गांव थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद, निजामुद्दीन निवासी जाहिदपुर थाना लोहिया नगर, जाहिद निवासी गोकुलपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ और आदिल निवासी चौरावाला गांव थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर बताए है। एसपी सिटी ने बताया, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी और हथियार बरामद किए है। बदमाश छोटे हाथी से ही निर्माणाधीन कालोनी में वारदात के लिए गए थे। गिरोह को पंजीकृत कर उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment