एलेक्जेडंर एथलेटिक क्लब में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान किया गया
मेरठ। एलेक्जेडंर एथलेटिक क्लब में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान किया गया साथ ही सभी नवनिर्वचित को दोनों चुनाव अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र भी दिए गए।
क्लब परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जीत कर आए सभी दसों कार्यकारिणी सदस्यों को सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी तरफ चुनाव अधिकारी ने पहले उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को कार्य ग्रहण कराया। उसके उपरान्त कार्यकारिणी सदस्यों को निवार्चन प्रमाण पत्र सौपे। कार्यक्रम की शुरुआत नवनिवार्चित कार्यकारिणी सदस्य अमित चंदना, दीप्ती अग्रवाल, कमल भार्गव, मयूर मित्तल, मोहति जैन, सचिन मांगा, शम्मी सपरा, शाश्वत जुनेजा (बत्तु), डा शुभम जैन व डा स्वाती जैन का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम क्लब सदस्य विपिन सोढ़ी की अवुगाई में किया गया। इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व सचिव अमित संगल, अजय अग्रवाल, अंकुर जग्गी, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा शिशर जैन मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment