29वीं यूपी सब जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025

 मेरठ पहुंचने पर एमपीएस के  खिलाड़ियों का   स्वागत 

मेरठ। 29वीं यूपी सब जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का खिताब मेरठ पब्लिक स्कूल ने जीत लिया। मंगलवार को मेरठ पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। मेरठ पब्लिक स्कूल (मेन विंग) कैंपस में प्रबंधक विक्रमजीत सिंह शास्त्री और प्रधानाचार्या अलका गौर द्वारा टीम को सम्मानित किया गया। 

  विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने सभी खिलाड़ियों और कोच हरिंदर सिंह और  उमर मिर्जा को विशेष रूप से सम्मानित किया। सम्मान समारोह में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन मेरठ के सचिव मिर्जा शहबाज बेग भी मौजूद रहे। उधर यूपी नेशनल टीम कैंप में चयन होने पर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। बता दें कि मेरठ पब्लिक स्कूल की बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ियों कौशल, वतन पंवार और आयुष का चयन 50वें सब जूनियर नेशनल कैंप के लिए हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts