खेल विवि के अधिकारियों ने राज्यपाल से भेंट कर विवि की उपलब्धियों और विकास यात्रा पर प्रकाश डाला
मेरठ। मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विवि के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत, वीएसएम (सेवानिवृत्त) ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट की और उन्हें प्रदेश के पहले समर्पित खेल विवि की प्रमुख उपलब्धियों एवं चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी
राज्यपाल रविवार को मोदिपुरम स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने मेरठ आई थीं। इस अवसर पर कुलपति मेजर जनरल अहलावत ने विश्वविद्यालय के चांसलर को सलावा परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति और मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय की हाल की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। उनके साथ रजिस्ट्रार सुनील कुमार झा और वित्त नियंत्रक लक्ष्मी मिश्रा भी मौजूद थे।
कुलपति मेजर जनरल अहलावत ने राज्यपाल को बताया कि निर्माण एजेंसी की धीमी गति के कारण कार्यों में कुछ विलंब हुआ है, इसके बावजूद विश्वविद्यालय ने अपनी पहली शैक्षणिक सत्र की शुरुआत बीपीईएस (BPES) पाठ्यक्रम के पहले बैच के साथ सफलतापूर्वक कर दी है। उन्होंने छात्रावासों, विशेष रूप से छात्राओं के छात्रावास में प्रकाश और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ वहां उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं तथा भोजनालय (मैस) की व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत 25 टीबी रोगियों को गोद लिया है और उन्हें प्रोटीन युक्त आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, निकट भविष्य में आसपास के गाँवों की छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु एचपीवी टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जाएगा।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने निर्देश दिए कि छात्राओं के छात्रावास में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रावास का मैस सहकारी मॉडल के तहत छात्राओं द्वारा संचालित किया जाए, ताकि उनमें जिम्मेदारी और सहभागिता की भावना विकसित हो। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए।
राज्यपाल पटेल ने विश्वविद्यालय की उस दृष्टि की सराहना की जिसके अंतर्गत वह खेल उत्कृष्टता का केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने छात्र-खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, मूल्यों और वैश्विक दृष्टिकोण के संतुलित समावेश की महत्ता पर बल दिया।
कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत ने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश खेल नीति और नई राष्ट्रीय खेल नीति के उद्देश्यों के अनुरूप अपने सभी उपक्रमों को आगे बढ़ाता रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रतिभा को निखारने, खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने और भारत को अग्रणी खेल राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में सार्थक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
No comments:
Post a Comment