17 दरोगाओं को मिली नई जिम्मेदारी
कई चौकियों के प्रभारी बदले, एसएसपी ने किया बदलाव
मेरठ। कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोमवार को जारी आदेश में 17 उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार को मवाना में एसएस आई का पद दिया गया है। वीरेंद्र सिंह को सरधना में एसएसआई बनाया गया है। रामसमझ को लोहियानगर थाने की फुफुड़ा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अमित मलिक को लोहियानगर थाने की जाकिर कॉलोनी चौकी की जिम्मेदारी मिली है।
सतीश कुमार को यूनिवर्सिटी चौकी से टीपीनगर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। हरिओम गौतम को ब्रह्मपुरी थाने की माधवपुरम चौकी की कमान सौंपी गई है। नीरज सिंह को कंकरखेड़ा थाने की नंगलाताली चौकी का प्रभारी बनाया गया है। हर्षित को सदरबाजार थाने की सोतीगंज चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।
महेश कुमार को नौचंदी थाने की फूलबाग कॉलोनी चौकी, जितेंद्र सिंह को पल्लवपुरम थाने की दुल्हेड़ा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। धीरेंद्र उपाध्याय को मवाना थाने की सठला चौकी और सूर्य प्रकाश को मुंड़ाली थाने की लोटी चौकी की जिम्मेदारी मिली है।
उमेश कुमार सिंह को सरधना थाने की सलावा चौकी, गौरव तिवारी को सरूरपुर थाने की खिवाई चौकी और जितेंद्र सिंह को रोहटा थाने की कल्याणपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। नीरज कुमार को परतापुर थाने की रिठानी चौकी और इन्दु कुमारी को सिविल लाइन थाने में भेजा गया है।
एसएसपी ने सभी अधिकारियों को तत्काल नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करने और अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment