वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल का ऋषभ खेलेगा मेरठ मंडल की टीम में शामिल
17 से 23 पीलीभीत में हो रहा सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
मेरठ। ऋषभ सिरोही जो कक्षा 8 में वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में पढ़ता है , वह मेरठ मंडल की सब जूनियर फुटबॉल टीम का हिस्सा है। वह पीलीभीत में होने वाली प्रतियोगिता जो 17 से 23 सितम्बर तक है उसमे हिस्सा ले रहा है। ऋषभ की कोचिंग अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रितिक ठाकुर के मार्गदर्शन में हो रही है। मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव ललित पंत ने बताया कि सभी बच्चे टीम के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है, उन्होंने मेरठ मंडल के सभी बच्चो को भी आशीर्वाद देकर उनका होंसला बढ़ाया और उन्हें खेलने के लिए पीलीभीत भेजा।
विद्यालय कि चेयरपर्सन डॉ. अंजुल गिरी ने भी ऋषभ का होंसला बढ़ाते हुए अन्य बच्चो (जो उनके साथ फुटबॉल कोई कोचिंग विद्यालय के प्रांगण में ले रहे है) उनका भी होंसला बढ़ाया और कहा कि तुम सबको भी कड़ी मेहनत करके राजकीय व् राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ना है। साथ ही विद्यालय कि प्रधानाचार्या संजया वालिया जी ने भी ऋषभ की कड़ी मेहनत की सरहाना करते हुए उनके माता पिता को बधाई दी और अन्य बच्चो को भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment