पीएम के जन्मदिन पर वेक्टेश्वरा विवि 1700 छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान
’’वृहद रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण अभियान, केक कटिंग सेरेमनी’’ समेत एक दर्जन से अधिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 75वां जन्मदिन (सेवा पखवाड़ा) के रूप में बहुत ही शानदार तरीके से मानया गया, जिसमें ’’वृहद रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण अभियान, केक कटिंग सेरेमनी’’ समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। रक्तदान शिविर में संस्थान प्रबन्धन, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए एक सौ सत्रह यूनिट रक्त संचय किया। इसके साथ ही संस्थान प्रबंधन एवं अधिकारियों ने परिसर में झाडूं लगाकर प्रधानमंत्री के ’’स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’’ के संकल्प को दोहराया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर संस्थान अधिकारियों एवं शिक्षकों ने तुलसी एवं रुद्राक्ष के पौधे रोपित कर उनके आजीवन संरक्षण की शपथ ली।
No comments:
Post a Comment