खेल प्रतिभाओं को किया सम्मानित 

मेरठ। शास्त्री नगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर, मेरठ में विभिन्न खेलो में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जीत कर आने पर विद्यालय में सम्मानित किया गया । खो-खो में CBSE नेशनल व विद्या भारती में क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने, एथलेटिक्स प्रतियोगिता 16 गोल्ड प्राप्त करने 13 सिल्वर, बैडमिन्टन प्रतियोगिता में 4 पदक प्राप्त करने पर, बास्केटबाल में क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, शूटिंग प्रतियोगिता में CBSE में नेशनल में ऑवर आल सबसे अधिक पदक प्राप्त करने, वेटलिफ्टिंग में सबसे अधिक पदक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार शर्मा एवं विद्यालय के प्रबन्ध समिति दारा सभी खिलाडियों को सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।  अगले स्तर पर उनके जो मैच होंगे उनके लिए शुभकामनायें दी |

  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  कृष्ण कुमार शर्म  कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए अत्यन्त गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक क्षण है, जिसने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि मेरठ जनपद को भी गौरवान्वित किया | इस अवसर पर श्री मनमोहन गुप्ता, डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल, डॉ.आशीष अग्रवाल, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नीरज, जोनी, संजय, धीरज, पारुल, चांदनी आदि उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts