कचरे में मिली नवजात:बेटी को कूड़े के ढेर में छोड़ गई मां

मेरठ। मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र के मेघदूत सिनेमा पास कचरे  के ढेर में कलयुगी मां अपनी नवजात को छोड़ कर फरार हो गयी। आते जाते लोगों ने कचरे ढेर में नवजात बच्ची को देख पुलिस को इसकी जानकारी दी। 

 सूचना पर पास ही चौराहे पर ड्यूटी दे रही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कूढ़े के ढेर में बच्ची का शव पड़ा है। इसके बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चैक कर रही है आखिर बच्ची को कौन छोड़ गया है।वहीं पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है। जो भी व्यक्ति बच्ची को इस तरह कचरे के ढेर में देख रहा है तो उसके मुंह से यही निकला कि आज तो बेटियों का दिन है, देवी पूजन का दिन है और आज ही किसी ने बच्ची को छोड़ दिया। वो कैसी मां होगी जिसने यह किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts