पंचायती चुनाव की तैयारी में जुटा रालोद 

मेरठ। शास्त्री नगर गुरूकुलम स्कूल में रालोद की अल्पसख्यक प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रालोद के पदधिकारियों ने शिरकत की। इस दौरान रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रोफेशनल मंच के अरूण दहिया ने गोपाल दीक्षित को महानगर के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। 

 अरूण दहिया ने कहा रालोद अगले साल होने वाले पंचायतचुनाव की तैयारी में जुटा है। जमीनी स्तर पर कार्यकत्र्ताओं को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। पंचायती चुनाव की आगे की रणनीति बनायी जा रही है। इस मौके पर एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेन्द्र खजूरी , प्रदेश महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कवल जीत सिंह ,राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकाेष्ठ रिचा सिंह, विनय प्रधान , दिलप्रीत काेहली आदि ने अपने विचार रखे । इस मौके पर खालिद सब्जवारी, प्रदीप उज्जवल , मीना सिंह,अंजू रानी,मरियम जिलानी,अक्षय, गौरव पवार,रीता वर्मा आदि मौजूद रहे। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts