गांधी जयंती को लेकर डीएम ने आगुंतकों के मांगे सुझाव

साफ सफाई रखने के रखने के डीएम ने दिए निर्देश

मेरठ । सोमवार को विकास भवन में डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने आगामी 2 अक्टूबर को मनायी जाने वाली गांधी जयंती पर बैठक में उपस्थित आगुंतकों के सुझाव मांगे।

इस अवसर पर महानगर व जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में गणमान्य व्यक्तियोंद्वारा सुझाव दिये गये। उन्होने कहा कि सभी कार्यक्रम रोस्टर के अनुसार आयोजित किये जायेंगे। डीएम ने बताया कि गांधी आश्रंम से प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो इंदिरा चौक, बुढाना गेट होते हुये शहीद स्मारक पर संपन्न होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को गांधी जयंती के अवसर पर मेरठ महानगर में साफ-सफाई, महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री सहित अन्य महापुरूषो की प्रतिमाओ की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, पेयजल की व्यवस्था, निरंतर विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम/नगर पंचायत के अधिकारी को2 मलिन बस्तियो की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर एसडीएम सदर दीक्षा जोशी, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी देहात अभिजीत कुमार, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, सहित अन्य संबंधित अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts