संबंधित विभाग प्रत्येक दिवस आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमो का बनाये रोस्टर, करें कार्यवाही- हृषिकेश भास्कर यशोद  

मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 अभियान अंतर्गत संबंधित विभाग दिये गये कार्य एवं दायित्वों का शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें अनुपालन

सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के संबंध में की मंडलीय बैठक 

 मेरठ।  आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल  हृषिकेश भास्कर यशोद व डीआईजी कलानिधि नैथानी की उपस्थिति में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु 22 सितम्बर 2025 से शुरू किये गये मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के संबंध में मंडलीय बैठक  की गई। बैठक में आयुक्त  द्वारा दिये गये शासनादेश के अनुसार प्रत्येक विभाग को दी गई जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। संबंधित समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागो को कार्य एवं दायित्व दिये गये है। सभी संबंधित विभाग दिये गये कार्य एवं दायित्वो का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। 

उन्होंने कहा कि सभी विभाग अगले तीन माह का प्लॉन बनाये तथा उनके विभाग से संबंधित जो भी सरकारी कार्यक्रम, योजनाएं संचालित है बनाये गये प्लॉन के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सभी विभाग योजना अनुसार तीन माह का लक्ष्य निर्धारित करते हुये विभागीय स्तर पर कार्यवाही करें तथा महिलाओ के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। प्रत्येक वार्ड, पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार करते हुये महिला चौपाल का आयोजन करते हुये स्वास्थय कैम्प, विधिक सहायता उपलब्ध कराना, महिला सुरक्षा हेतु जागरूकता दौड, महिलाओं को हैल्पलाईन नंबरो की जानकारी उपलब्ध कराने, सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी इत्यादि से लाभान्वित किया जाये। आयोजित महिला चौपाल में बीट महिला पुलिसकर्मी, आशा, आंगनबाडी, लेखपाल, प्रधान, सचिव सहित सभी पंचायत स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि विभागीय कार्यों का रोस्टर तैयार कर कार्यवाही की जाये तथा समस्त मीडिया प्लेटफार्म पर मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। 

उन्होनें पुलिस विभाग को महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ग्राम/न्याय पंचायत हेतु नियुक्त बीसी सखी, राजस्व लेखपाल, ग्राम प्रधान, आंगनबाडी कार्यकर्त्री, एएनएम, आशा वर्कर तथा अन्य सरकारी विभाग के कर्मियों से समन्वय स्थापित कर महिलाओं को सरकारी योजनाओं से अवगत कराना, महिलाओ के अत्याधिक आवागमन वाले सार्वजनिक स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों पर फुट पैट्रोलिंग, महिला सुरक्षा की जागरूकता हेतु दौड, महिलाओं को हैल्पलाईन नंबरो 112, 1090, 1811098, 1930, 1076 की जानकारी उपलब्ध कराना, महिला अपराधो से संबंधित स्थानो पर सीसीटीवी की स्थापना कराने के निर्देश दिये। महिला एव बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि साइकलोथॉन, सार्वजनिक स्थानों पर जनजागरूकता, कन्या पूजन, पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस, बाल विवाह को ना चैम्पियंस का सम्मान, हक की बात जिलाधिकारी के साथ, सोशल मीडिया कैंपेन, कन्या जन्मोत्सव, शक्ति संवाद इत्यादि कराने के निर्देश दिये गये। 

युवा कल्याण विभाग को जनजागरूकता कार्यक्रम, विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन कराने के निर्देश दिये गये। बेसिक शिक्षा विभाग को बालिकाओ को कौशल शिक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने, बालिकाओ को आरटीई के अंतर्गत विद्यालय में प्रवेश, बालिकाओ को गाईड प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिये गये। माध्यमिक शिक्षा विभाग को आपातकालीन सहायता हेतु चाइल्ड हैल्पलाईन नं0-1098, 181/1090, 112, 108 की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उच्च शिक्षा विभाग को महिला सशक्तीकरण हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता, गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी, महिला हैल्प डेस्क की स्थापना, छात्राओ को आत्मरक्षा प्रशिक्षण इत्यादि के निर्देश दिये गये। नगर विकास विभाग को नगर निकायो में महिला हैल्प डेस्क की स्थापना, जागरूकता रैली, महिलाओ द्वारा संचालित वेंडिंग जोन की स्थापना, शक्ति रसोई, महिलाओ से एमआरएफ सेंटर की स्थापना कराये जाने के निर्देश दिये गये। चिकित्सा विभाग को मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिये गये। 

संस्कृति विभाग को जनजागरूकता कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन, मंदिरो व शक्तिपीठों में महिलाओ की सुरक्षा हेतु कानूनो का सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये। पंचायती राज विभाग को परिवार संतृप्तिकरण, रिवॉलि्ंग फंड, सामुदायिक निवेश निधि, ग्राम्य विकास विभाग को प्रेरणा कैंटीन संचालित किये जाने, परिवारो को स्वयं सहायता समूहो से जोडकर स्वावलंबन बनाने, स्वयं सहायता समूहो का गठन किये जाने के निर्देश दिये गये। 

राजस्व विभाग को विवादित वरासत समयान्तर्गत दर्ज करते हुये महिला खातेदारों का वरासत दर्ज करनेके उपरांत निःशुल्क खतौनी का वितरण, महिलाओ के पक्ष में स्वीकृत किये गये विभिन्न पट्टो का वितरण, तहसील में स्थापित महिला हैल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों का समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये। सूचना विभाग को मिशन शक्ति अभियान का प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये गये। न्याय विभाग को महिलाओ के लिए विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये। परिवहन विभाग को महिला यात्रियो के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करने, लाईसेंस जारी करने, परिवहन कार्यालयो में पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा एलईडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये। सभी संबंधित विभाग को कार्यक्रम कार्यशाला, वर्कशॉप आयोजित कर मिशन शक्ति अभियान 5.0 को सफल बनाये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये। 

इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम, एसपी क्राईम अवनीश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित मंडलीय/जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts