मांग पूरी न होने पर दुकानदार को चौकी इंचार्ज ने दी धमकी
मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र में एक पुलिस चौकी इंचार्ज का नशे में धुत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रोहटा पुलिस चौकी के इंचार्ज अनिल कुमार एक निजी वाहन में बैठकर चिकन की दुकान पर पहुंचे।
दुकान पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज ने मीट की मांग की। जब दुकानदार ने मीट खत्म होने की बात कही, तो चौकी इंचार्ज ने वर्दी का रौब दिखाते हुए धमकियां दीं। उन्होंने दुकानदार को गालियां दीं और अगले दिन डेढ़ किलो चिकन के साथ कलेजी, पोटा और पंजे बनाकर चौकी पर भेजने का आदेश दिया।
वीडियो में चौकी इंचार्ज को साफ सुना जा सकता है कि जब दुकानदार ने कहा कि मीट खत्म हो गया है और कल मिलेगा, तब उन्होंने धमकी देते हुए कहा - "कल काट लेना, परसों तो काट ही नहीं पाओगे।"दुकानदार ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी विपिन ताडा लगातार अधिकारियों को संयमित और कानूनसम्मत आचरण की हिदायत देते रहे हैं। इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है। जनता में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment