जिला बार के पूर्व अध्यक्ष से ईमेल के माध्यम से मांगी रंगदारी 

16 सितंबर को पत्नी की ईमेल पर आया था एक मेल, पुलिस जांच में जुटी

मेरठ।  मेरठ के जिला बार के पूर्व अध्यक्ष वी के सिंह से ईमेल के माध्यम से दो लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी है। डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद मेरठ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जाग्रति विहार सेक्टर 2 में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीके शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल हैं। 16 सितंबर को वह शाम के समय अपनी ईमेल आईडी चेक कर रही थी। इसी दौरान उनको एक अनजान ईमेल आईडी से आया हुआ मेल दिखा। उन्होंने मेल खोला तो वह हैरान रह गई। यह मेल उनके पति के लिए भेजा गया था।

उन्होंने अपने पति को इस मेल के बारे में जानकारी दी। एडवोकेट वीके शर्मा भी मेल पढ़ने के बाद दंग रह गए। मेल में कहा गया था कि उनके कारण उनके गैंग के सदस्यों को सजा हुई है। उनके गैंग के साथी नाराज हैं। अगर उनके गुस्से से बचाना है तो 2 लाख रूपए की व्यवस्था कर ले। वरना स्नापइर गन से उनका सिर उड़ा दिया जाएगा।

एडवोकेट वीके शर्मा ने रात में ही डीजीपी राजीव कृष्ण से बात की और उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया। वीके शर्मा की माने तो डीजीपी ने उन्हें तत्काल साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा। फिलहाल तहरीर मिलने के बाद साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक भी इस मामले में पुलिस ने एडवोकेट वी के शर्मा से कोई मुलाकात नहीं की है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts