प्रधानमंत्री का जीवन हमारे लिए चमत्कार से कम नहीं- धर्मपाल सिंह 

नशा मुक्त थीम पर नमो मैराथन का आयोजन , जमकर दौड़े युवा 

मेरठ। पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम से नशा मुक्ति की थीम पर नमो  मैराथन रन का आयोजन किया। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मैराथन को हरी झंडी प्रदेश भाजपा संगठन के महामंत्री धर्मपाल सिंह ने दिखाई। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

नमो मैराथन रन सुबह सात बजे कैलाश प्रकाश स्टेडियम से आरंभ हुई। मैराथन को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्य अतिथि  संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का जीवन चमत्कार से कम नहीं है। त्योहार से लेकर जन्मदिन तक सभी वह देश की जनता के बीच में रहकर मनाते हैं।अगर जीवन में ईमानदारी और राष्टभक्ति हो तो कोई भी बाधा हमे नहीं रोक सकती ऐसी प्रेरणा हमे हमारे नेता से मिलती है।



कहा कि यह मैराथन सिर्फ एक खेल या कोई सामान्य गतिविधि नहीं है। इसके माध्यम से समाज में एक समानता का संदेश भी दिया जा रहा है। जिस प्रकार मैराथन में पुरूष, महिला, युवा ,बुजुर्ग सभी एक साथ दौडते हैं , उसी प्रकार हमारे प्रधानमंत्री भी सभी को समान रखते हुए जनहित में कार्य करते हैं।

मैराथन में कुल 10 खिलाड़ियों को इनाम भी दिए गए। इनमे पहले मैराथन पूरी करने वाले पांच पुरूष वर्ग के खिलाड़ी रहे और और पांच महिला वर्ग की खिलाड़ी रही। मुख्य अतिथि ने इन खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए इन्हे सम्मानित किया।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts