‘हीर एक्सप्रेस’ में दिविता जुनेजा की एक्टिंग ने जीता दिल

मुंबई। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फैमिली एंटरटेनर ‘हीर एक्सप्रेस’ का दूसरा ट्रेलर जी म्यूजिक पर लॉन्च किया गया। फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी।
इससे पहले फिल्म का टीजर और पहला ट्रेलर जून में रिलीज हुआ था। फिल्म में टेलेंट और ग्लैमर का जबरदस्त संगम है। दिविता जुनेजा ‘हीर एक्सप्रेस’ से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू कर रही हैं। उनके साथ चार्मिंग प्रीत कमानी नजर आएंगे। वहीं फिल्म में दिग्गज कलाकारों का भी तगड़ा तडक़ा है, जिनमें आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा, मेघना मलिक और लंदन के नामचीन कलाकार शामिज हैं।
निर्देशन की कमान उमेश शुक्ला ने संभाली है, जो ओह माय गॉड और 102 नॉट आउट जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। फिल्म के 5 दमदार गाने पहले ही रिलीज होकर सोशल मीडिया, टीवी और रेडियो पर धूम मचा रहे हैं। फिल्म की कहानी भारत से लंदन तक फैली है, जहां नायिका का अपने जीवन की कई सच्चाइयों से सामना होता और हालात उसे ऐसी जंग में खड़ा कर देते हैं, जहाँ उसे कई कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी समीर आर्य और अक्षत शर्मा ने संभाली है। ‘हीर एक्सप्रेस’ एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है, जिसमें इमोशन्स, रोमांच, म्यूजिक और रिश्तों की गर्माहट सब कुछ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts