शोभित विवि को "रिसर्च एवं इनोवेशन में अग्रणी विश्वविद्यालय" का सम्मान
मेरठ।नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ट्रांसफॉर्मिंग हायर एजुकेशन एंड स्किलिंग टुवर्ड्स विकसित भारत @2047 एवं एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025 के दौरान शोभित विश्वविद्यालय (शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डिम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी, मेरठ, उत्तर प्रदेश) को “लीडिंग यूनिवर्सिटी इन रिसर्च एंड इनोवेशन” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम सर्विस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल , वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान विश्वविद्यालय की ओर से श्री वंश शेखर, निदेशक – न्यू इनिशिएटिव एंड इनोवेशन ने प्राप्त किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने कहा कि “प्रत्येक सम्मान हमें और ऊँचाइयों की ओर बढ़ने का आह्वान करता है। यह हमें यह याद दिलाता है कि सम्मान को जिम्मेदारी में और जिम्मेदारी को समाज एवं राष्ट्र की सेवा में बदलना ही हमारा वास्तविक कर्तव्य है।”
पुरस्कार प्राप्त करते हुए श्री वंश शेखर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि “यह सम्मान हमारे संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। यह हमें और अधिक नवाचार करने और समाज व राष्ट्र के लिए सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा देता है।”यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों की उस समर्पित मेहनत का परिणाम है, जो निरंतर ज्ञान और नवाचार की नई सीमाओं को छूते हुए विकसित भारत @2047 की परिकल्पना को साकार करने में योगदान दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment