झाड़ियों में आग लगने से मची दशहत
मेरठ । बिजली बंबा बाइपास पर उस समय हड़कंप मच गया। जब किसी ने सड़क के किनारे खडी झाड़ियों में आग लगा दी। थाेडी देर में आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटे सड़के से गुजरने वालों तक पहुंची तो वाहन चालकों ने अपने बचाव में वाहनों को रोक दिया। जिसके कारण जाम की स्थिति बन गयी। आग कम होने पर वाहनों को अवागामन आरंभ हूुआ।
बिजली बंबा बाइपास पर सिंचाई विभाग का बंबा है । जिसका पानी सिंचाई के काम आता है। रविवार की शाम को अपैक्स केपास बंबा के किनारे खडी झाडियों में किसी ने आग लगा दी। हवा तेज चलने के कारण आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटे सड़क पर आने के कारण वाहनों का आवागमन रूक गया। आग कम होने से वाहनाें का आवागमन आरंभ हुआ।
No comments:
Post a Comment