ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और जीटीबी की शानदार जीत
-- जीटीबी की ओर से अजय ने खेली शतकीय पारी
मेरठ। रविवार को ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर मैच खेले गए। इसमें जूनियर वर्ग में सुभान की गेंदबाजी की चेलते ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और जीटीबी में खेले गए सीनियर वर्ग के मैच में अजय की शतकीय पारी के चलते जीटीबी ने मैच जीता।
ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में ऋषभ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसमें आयुष ने 38, कार्तिक ने 34, विराट ने 32 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में ध्रुव, कबीर ने दो-दो और फवाद ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की टीम 18 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें आविक ने 39, दक्ष ने 31, शिवांश ने 28 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में ऋषभ की ओर से सुभान ने 5 विकेट प्राप्त किए। शांतनु और रियान ने दो-दो विकेट लिए। दूसरा मैच सीनियर वर्ग में जीटीबी में खेला गया। इसमें गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 230 रन बनाए। इसमें अजय ने 44 गेंद में 130 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने 4 छक्के लगाए। अभिजीत ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में अब्बास ने दो, कुश ने दो और कुणाल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ इलेवन की टीम 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी। इसमें कृष्णा ने 37, खुशी ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में अहमद ने तीन, अवि ने दो, कृष्णा ने दो विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज जूनियर वर्ग में एक मैच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment